Sbs Hindi - Sbs
तालाबों को पुनर्जीवित करके रामबाबू कर रहें हैं पानी के संकट को कम
- Autor: Vários
- Narrador: Vários
- Editor: Podcast
- Duración: 0:09:06
- Mas informaciones
Informações:
Sinopsis
भारत में कई ऐसे स्थान हैं जहाँ पानी की कमी है और बहुत से लोगों को अपने घरों के लिए पानी भरने दूर दूर जाना पड़ता है। वहीं बुंदेलखंड नामक क्षेत्र में पी एच डी छात्र रामबाबू तिवारी ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की। उन्होंने यहाँ तालाबों को पुनर्जीवित करके पानी के संकट को काफी कम कर दिया हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके इस कार्य की सराहना अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' में की है। रामबाबू को जल प्रहरी और अन्य बहुत से पुरस्कार भी मिले हैं।